परिचय एवं सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर हुई बैठक
 संत शिरोमणि रविदास अहिरवार समाज महासंघ म.प्र. के पदाधिकारियों की बैठक रविवार दोपहर स्थानीय सर्किट हाउस पर आयोजित की गई। बैठक का शुभारंभ संत रविदास जी एवं बाबा साहब अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। बैठक में सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित करने, परिचय पत्रिका के लिए दिए गए बायोडाटा फॉर्म जमा करने, परिचय पत्रिका का विमोचन एवं परिचय सम्मेलन के लिए अगली तारीख तय करने, सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित करने तथा उसकी तारीख तय करने के साथ ही समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने संबंधी चर्चा की गई। उक्त जानकारी देते हुए महासंघ के जिलाध्यक्ष कमल अहिरवार ने बताया कि बैठक को मुख्य रूप से महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष तथा सांवेर जिला पंचायत अध्यक्ष भगवान परमार ने संबोधित किया तथा अपना मार्गदर्शन दिया। इसी के साथ बैठक में संत शिरोमणि रविदास अहिरवार समाज महासंघ, कर्मचारी महासंघ, युवासंघ, महिला संघ के सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दिए जाने पर भी चर्चा हुई, ताकि वे संगठन की प्रदेश, जिला, तहसील एवं गांव तक की लोकल बॉडी को पूर्ण करें। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष श्री परमार के साथ ही प्रभारी सुरेश सुमरिया, प्रदेश महामंत्री कमलकांत राजोरिया, कर्मचारी प्रदेश अध्यक्ष गोकुलसिंह चौहान, विवाह प्रदेश अध्यक्ष सीताराम राजोरिया, रमेश बोरवाल, उदयसिंह चौहान, अम्बाराम राजोरिया, के.पी. चौहान, विनोद चौहान, पत्रिका प्रभारी प्रकाश परमार उपस्थित थे।